Advertisment

निर्माणाधीन टनल में मिट्टी धसक दबे 9 लोगों में से 7 को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला गया

New Update
निर्माणाधीन टनल में मिट्टी धसक दबे 9 लोगों में से 7 को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला गया
publive-imageआर्य समय संवाददाता, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी ) दायीं तट नहर की निर्माणाधीन टनल में शनिवार 12 फरवरी की देर रात हादसा हो गया था। अंडरग्राउंड टनल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धसक जाने के कारण उसमें 9 मजदूर दब गए थे। तकनीकि जानकारों के मुताबिक एयर बूम कटर का प्रेशर फेल होने के बाद अचानक मिट्टी धसक गई थी।
देर रात आला अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने 7 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया, वहीं दो अन्य मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्र, एसपी सुनील जैन सहित जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा व डीआईजी एसपीएस परिहार मौके पर मौजूद हैं।

पूरी रात जागे कलेक्टर एसपी,जबलपुर रेंज के आईजी व डीआईजी

जबलपुर-कटनी के बीच बरगी डेम की दायीं तट नहर की टनल निर्माण का काम वर्षो से चल रहा है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कटर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। टनल में कार्य के दौरान एयर बूम कटर का प्रेशर फेल होने के कारण मजदूर मशीन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक मिट्टी धसकी जिसमें 9 मजदूर दब गए।

टनल की रेस्क्यू टीम ने दबे हुए मजूदरों को मिट्टी के बीच से निकालने का कार्य शुरू किया। रात 12:53 बजे पहले मजूदर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दूसरे मजूदर को 1:40 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। तब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई जिसन सुबह 9 बजे तक कुल 7 लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। टनल धसकने की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर प्रियंक मिश्र, एसपी सुनील जैन मौके पर पहुंच गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी उमेश जोगा, डीआईजी एसपीएस परिहार रात करीब 12 बजे स्लीमनाबाद पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को हैंडल करने सभी अधिकारियों ने रतजगा किया।

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment