Advertisment

नरसिंहपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव कंसोटिया

New Update
नरसिंहपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव कंसोटिया

आर्य समय संवाददाता, नरसिंहपुर।  अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग मप्र शासन एवं कोविड- 19 प्रभारी नरसिंहपुर जिला जेएन कंसोटिया ने रविवार को जिला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया।                          श्री कंसोटिया ने कोरोना से बचाव की तैयारियों का जिला चिकित्सालय में अवलोकन किया और कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा। उन्होंने एसएनसीयू, प्रसव पूर्व कक्ष, ब्लड कलेक्शन रूम, सेंट्रल पैथोलॉजी, एएनसी, ब्लड सेपरेटर मशीन का निरीक्षण किया।

Advertisment

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल से जननी सुरक्षा योजना एवं उससे लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी भी ली। अस्पताल में फीवर क्लीनिक में मौजूद स्टाफ से चर्चा भी की। उन्होंने जानकारी लेते हुये पूछा कि आज कितने सेंपल लिये गये। सेंपल का डाटा किस प्रकार एवं कैसे एंट्री किया जाता है। मौजूद स्टाफ द्वारा बताया गया कि सेंपल डाटा मोबाइल के माध्यम से दर्ज किया जाता है।

श्री कंसोटिया ने कहा कि मोबाइल की बजाय कम्प्यूटर सिस्टम से यह डाटा हो इसकी व्यवस्था की जाये। अपर मुख्य सचिव श्री कंसोटिया ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीज एवं मरीज के परिजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं मास्क जरूर लगायें। अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ- सफाई हो।

इसके पश्चात उन्होंने कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और सेंटर में मौजूद कर्मचारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में मौजूद कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन, चाय, नाश्ता, आदि और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

Advertisment

उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा संधारित किये जा रहे रहने वाले लोगों के रिकार्ड भी चेक किये।
उन्होंने कहा कि सेंटर में चिकित्सक प्रतिदिन आये और भर्ती व्यक्तियों से चर्चा करें। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त साफ- सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश भी सीएमओ नगर पालिका को दिये। इस दौरान उन्होंने सेंटर में भर्ती व्यक्तियों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर सेंटर में मौजूद अधिकारी- कर्मचारी को बतायें। कोविड- 19 से डरने की आवश्यकता नहीं है। सेंटर में भर्ती व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। भोजन, नाश्ता समय पर एवं गुणवत्तायुक्त प्रदान किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर  मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, अन्य अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे।

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment