Advertisment

नरसिंहपुर कलेक्टर जब पीपीई किट पहन अचानक जा पहुंचे कोरोना संक्रमितों के बीच

New Update
नरसिंहपुर कलेक्टर जब पीपीई किट पहन अचानक जा पहुंचे कोरोना संक्रमितों के बीच

publive-imageआर्य समय संवाददाता, नरसिंहपुर। कलेक्टर भरत यादव और सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव शुक्रवार को अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर वार्ड का औचक निरीक्षण किया। यहां अधिकारी द्वय ने कोरोना मरीजों से उनका हालचाल पूछा।

Advertisment

कलेक्टर ने कोरोना मरीजों से पूछा कि उन्हें दवा, भोजन आदि समय पर मिल रहा है या नहीं। डॉक्टर समय पर आते हैं अथवा नहीं। भोजन की गुणवत्ता कैसी है। कोरोना मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। मरीजों ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी है, उन्हें समय पर भोजन एवं दवा प्राप्त होती है।

कोरोना मरीजों ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कार्यशैली की सराहना की। कलेक्टर ने कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कोरोना मरीजों से कहा कि वे मन में भरोसा रखें, वे शीघ्र स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त होंगे। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कोरोना मरीजों को शुभकामनायें दी।

कलेक्टर ने स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वीकृति से स्थापित किये जाने वाले ऑक्सीजन संयंत्र के लिए 27 अप्रैल तक स्थल चयन कर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस संयंत्र की स्थापना पर डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयेगी।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. अमित चौकसे, अन्य अधिकारी और डाक्टर्स मौजूद थे।

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment