जबलपुर लोकायुक्त ने नरसिंहपुर के खापा पोस्ट धम्मा में एक पटवारी को 3500 की रिश्वत लेते हुए दबोच

author-image
By Shivansh Shukla
जबलपुर लोकायुक्त ने नरसिंहपुर के खापा पोस्ट धम्मा में एक पटवारी को 3500 की रिश्वत लेते हुए दबोच
New Update

आर्य समय संवाददाता, नरसिंहपुर। लोकायुक्त जबलपुर ने नरसिंहपुर के खापा पोस्ट धम्मा में एक पटवारी को 3500 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी पटवारी ने किसान से जमीन के नामांकन के नाम पर रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त में की थी।

शिकायत मिलने के बाद तय योजना के तहत लोकायुक्त जबलपुर टीम खापा पोस्ट धम्मा जिला एवं तहसील नरसिंहपुर में धाबा बोलते हुए पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ जब दबोचा तो उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त कार्रवाई के तहसीली में हड़कंप मच गया।

किसान को पटवारी कर रहा था परेशान

बताया जा रहा है कि आवेदक राजेश मोदी पिता हुलकर सिंह लोधी, उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खापा ने पटवारी विकास वेदी ,हल्का नंबर 30 को अपने पिता की जमीन का नामांकन करने के लिए आवेदन दिया था।

जिसको लेकर पटवारी पहले तो काफी समय से नामांकन करने के लिए टालमटोल कर रहा था, लेकिन आवेदक ने जब नामांकन नहीं करने का कारण पूछा तो पटवारी पैसों की डिमांड करने लगा। आवेदक ने जब शासन के निर्देशों का हवाला दिया तो पटवारी ने उसकी बात यह कहकर खारिज कर दी कि बिना पैसे का कहीं भी कुछ नहीं होता और उसके द्वारा लिए हुए पैसों में सभी का हिस्सा होता है।

इसलिए पहले पैसे दो उसके बाद ही उसकी जमीन का नामांकन होगा, अन्यथा हमेशा ही चक्कर काटते रहोगे। जिसके बाद 3500 रुपए की रकम में सौदा पक्का हुआ। जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त में मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को गांधी चौक में ट्रेप कर रिश्वत के 3500 रुपए आवेदक को दिए और जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए उसे लोकायुक्त ने धर दबोचकर, कार्रवाई को अंजाम दिया।

#Featured
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe