Advertisment

गले में मटर का दाना फंसने से 3 साल की बच्ची की जान चली गई

New Update
गले में मटर का दाना फंसने से 3 साल की बच्ची की जान चली गई

सिवनी। छिंदवाड़ा से सिवनी अपनी नानी के घर आई 3 साल की मासूम बच्ची की गले में मटर का दाना फंसने से मौत हो गई। शादी के 8 साल बाद पैदा हुई मासूम बच्ची की मौत के बाद स्वजन पूरी तरह सदमे में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी वैशाली पुत्री लक्ष्मण भलावी की (3) सिवनी के कुरई विकासखंड अंतर्गत गांव दरासी में रहने वाली अपनी नानी के घर आयोजित त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में पहुंची थी। बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे खेत में लगी मटर की फसल में बच्चे पहुंचकर मटर फल्ली के दाने खा रहे थे। इसी बीच मटर का दाना वैशाली के गले में फंस गया। अचानक बच्ची की तबीयत खराब होने से स्वजनों को कुछ भी समझ में नहीं आया। स्वजन इलाज कराने के लिए बच्ची को धोबीसर्रा हॉस्पिटल ले गए।
यहां डॉ नहीं मिलने से परिजन बेहोश हो चुकी वैशाली को गोपालगंज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां महिला डॉक्टर ने जांच के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन जब सिवनी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों ने बताया कि शादी के 8 साल बाद पहली संतान के रुप में वैशाली का जन्म हुआ था। वहीं इसके बाद वैशाली का लगभग 5 माह का एक छोटा भाई है। वैशाली के पिता छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग में वाहन चालक की पोस्ट पर हैं। मासूम बच्ची की मौत से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुरुवार को जिला अस्पताल में पुलिस ने पंचनामा कर बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन ले गए।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment