Advertisment

कुंए में गिरी स्कारपियो, छपारा थाना प्रभारी और आरक्षक की दर्दनाक मौत

New Update
कुंए में गिरी स्कारपियो, छपारा थाना प्रभारी और आरक्षक की दर्दनाक मौत

 

Advertisment

publive-image

publive-image थाना प्रभारी परतेती का जीवित अवस्था का चित्र ।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया पौंडी में बीती रात करीब 2 बजे सिवनी जिले के छपारा टीआई नीलेश परतेती की स्कारपियो अनियंत्रित होकर अचानक पोल से टकराई और खेत में बने कुंए में जा गिरी। इस दर्दनाक घटना के चलते टीआई परतेती एवं वाहन चला रहे आरक्षक चंद्रभान चौधरी दोनों ही कुंए की दीवारों में वाहन सहित बुरी तरह फंस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी, विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पर
मौके पर पहुंचे एसपी सिवनी कुमार प्रतीक, एएसपी कमलेश खरपुसे व अधिकारियों ने दोनों के शव एवं वाहन को आज क्रेन की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

सिवनी पुलिस ने बताया कि छपारा टीआई 38 वर्षीय नीलेश परतेती वर्ष 2007 बैच के अधिकारी थे। उनका पैतृक घर छिंदवाड़ा में है। वह वर्तमान में छपारा में अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ रहते थे। कल रात 2 बजे वह स्कारपियो वाहन से घर लौट रहे थे। वाहन आरक्षक चंद्रभान चौधरी चला रहा था।

कुंए में फंसने से हुई मौत
रात में राकर खेत में बने कुए में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद रातभर टीआई परतेती एवं आरक्षक कुए के अंदर वाहन में ही फंसे रहे। आज सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव एवं वाहन को बाहन निकाला जा सका।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment