ईओडब्ल्यू ने पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा

author-image
By Shivansh Shukla
ईओडब्ल्यू ने पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा
New Update

आर्य समय संवाददाता, मंडला।   राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार 29 अक्टूबर को घुघरी जिला मंडला में एक पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोचा। आरोपी ने पीड़ित के पीएम आवास का निर्माण रुकवा दिया था। उसे फिर से चालू कराने के एवज में उक्त रकम मांगी थी। जबलपुर ईओडब्ल्यू की रिश्वत ट्रैप मामले में यह दूसरी कार्रवाई है।

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक घुघरी मंडला निवासी रविंद्र कुमार ने मामले की शिकायत पिछले दिनों कार्यालय पहुंच कर की थी। घुघरी मंडला के पटवारी अमित पन्ना ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों की बातचीत को ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कराया था।

पीड़ित रविंद्र कुमार को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। पीएम आवास खुद के जमीन या सरकारी आवंटन पर करा सकते हैं। रविंद्र सरकारी जमीन पर निर्माण करा रहा था। पटवारी ने इसकी शिकायत होने की बात कहते हुए निर्माण रुकवा दिया। फिर से निर्माण शुरू कराने के एवज में वह 25 हजार रुपए मांग रहा था। रविंद्र ने 25 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू एसपी से मामले की शिकायत की थी।

आरोपी ने घुघरी में किराए पर एक कमरा लेकर कार्यालय बना रखा है। पीड़ित रविंद्र को आरोपी ने पैसे लेकर वहीं पर बुलाया था। जैसे ही उसने रिश्वत के 25 हजार रुपए दिए। वहां मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

#Featured
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe