रोहित शर्मा का अर्धशतक, राजकोट टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत: 80/3

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 52 और रवींद्र जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो विकेट झटके। टॉम हार्टले को एक विकेट मिला।

author-image
By aryasamay
Rohit Sharma

रोहित शर्मा का अर्धशतक

New Update

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 52 और रवींद्र जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो विकेट झटके। टॉम हार्टले को एक विकेट मिला।

गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 10 और रजत पाटीदार 5 रह बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि और शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके।

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने मिलकर भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाल लिया है। इसी दौरान रोहित ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस मैच में भारत ने चार बदलाव किए हैं। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को पहली बार प्लेइंग 11 में जगह मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

#Rajkot Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe