Advertisment

सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने आप प्रत्याशी के साथ किया रोड शो

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हेलीकॉप्टर से एनसीएल ग्राउंड पहुंचे और रोड शो किया । केजरीवाल आज भाजपा के गढ़ सिंगरौली में पहुंच मस्जिद चौराहे से अंबेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड तक रोड शो किया। केजरीवाल के रोड शो में भीड़ का रैला सड़क पर उतर पड़ा। वही अंबेडकर चौराहे पर उन्होंने सभा को संबोधित किया।

New Update
Kejriwal and man at singrauli

सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान रोड शो

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हेलीकॉप्टर से एनसीएल ग्राउंड पहुंचे और रोड शो किया । केजरीवाल आज भाजपा के गढ़ सिंगरौली में पहुंच मस्जिद चौराहे से अंबेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड तक रोड शो किया। केजरीवाल के रोड शो में भीड़ का रैला सड़क पर उतर पड़ा। वही अंबेडकर चौराहे पर उन्होंने सभा को संबोधित किया।

बता दें की अंबेडकर चौराहे में सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि सवा साल पहले आपके बीच में आया था और इसी अंबेडकर चौक पर बातचीत की थी और रानी अग्रवाल को मेयर बनाने की अपील की थी आपने हमारी प्रार्थना सुनी और आशीर्वाद दिया। इसके लिए आप सबको मैं नमन करता हूं और शुक्रिया अदा करता हूं। अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुझे धमकी दें रहे हैं। दिल्ली में रोज कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे।

केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल के सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे, हजारों लाखों करोड़ केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोंगे। आज देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि देश में 10 साल से सरकार हैं।केजरीवाल ने सभी स्कूल ठीक कर दिए अस्पताल अच्छे बना दिए। दिल्ली में गरीबों के लिए अच्छा अस्पताल बनवा दिया। तुम लोगों ने कितने स्कूल बनाए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले की सरकारों के चलते दिल्ली की पहचान कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीएनजी घोटाला के नाम से जाना जाता था। केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने इस देश की राजनीति बदल कर रख दी थी। अन्ना आंदोलन से आप पार्टी बनी थी जब हमने पार्टी बनाई थी तो लोगों ने कहा था कि उनकी जमानत जप्त हो जाएगी। केजरीवाल की जमानत शायद बच जाए लेकिन 1 साल बाद जब दिल्ली में चुनाव हुए तो दिल्ली में आम आदमी की सरकार बन गई। आप पार्टी के 67 लोगों ने चुनाव जीते जबकि भाजपा तीन सीट पर सिमट कर रह गई। कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती। इस पर कई लोगों ने कहा कि यह इत्तेफाक से कभी कभार हो जाता है अब इनकी सरकार नहीं बनेगी। लेकिन हमने ऐसा काम किया कि हमारे काम से दिल्ली के लोग खुश हो गए। पिछले 8 साल में हमने दिल्ली की तस्वीर बदली है। स्कूल अच्छे कर दिए अस्पताल अच्छे कर दिए मोहल्ला क्लीनिक अच्छे बना दिए बिजली 24 घंटे कर दिए बिजली फ्री कर दिए साथ ही साल में तीन बार तीर्थ यात्रा करवाते हैं।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment