Advertisment

Satna : मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर तड़के 5 बजे Eow ने मारा छापा

New Update
Satna : मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर तड़के 5 बजे Eow ने मारा छापा

आर्य समय संवाददाता, सतना । मध्यप्रदेश में सीमेंट फैक्टरियों के चलते अलग पहचान बनाने वाले सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर 1मई के तड़के रीवा ईओडब्ल्यू छापामार कार्यवाही की है।  सर्चिंग अभी जारी है, लेकिन सूत्रों की माने तो छापामार कार्यवाही में फिलहाल तक एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रीवा के EOW ने आज 1मई सुबह  करीब 5 बजे जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा के मारुति नगर स्थित घर पर दस्तक दी। बताया जाता है कि सर्चिंग के दौरान घर में 30 लाख रुपये नगद, 25 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर और स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का एक फार्म हाउस होने का पता चला है।

वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा ने अब तक की अपनी सरकारी नौकरी के दौरान महज 30 से 35 लाख रुपए की ही सैलरी पाई है। बावजूद इसके अभी तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। ईओडब्ल्यू की टीम को उम्मीद है कि अभी और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।छापामार कार्यवाही EOW के टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी सहित 25 सदस्य टीम कर रही है।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment