Advertisment

Rewa: कोहरे में आधी रात विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहा था, मंदिर से टकराया... पायलट की मौत

New Update
Rewa: कोहरे में आधी रात विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहा था, मंदिर से टकराया... पायलट की मौत

आर्य समय संवाददाता, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया । हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि विमान में ट्रेनी गंभीर बताया जा रहा है । विमान एक मंदिर के गुंबद से टकराया , जिससे क्रैश हो गया । हादसा गुरुवार 5 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच हुआ। वहीं हादसे को लेकर सवाल भी उठ रहे कि कोहरे में आधी रात प्रशिक्षण देना क्या नियमानुसार सही था।इस मामले में अब प्रसाशन नियमों को खंगाल रहा है।

Advertisment

publive-imageचोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है । यहां पाल्टन कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण दे रही है । पुलिस को उमरी गांव के कुर्मियान टोला से प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली । तत्काल एसपी नवनीत भसीन ने डीएसपी उदित मिश्रा , चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय, गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह रौठौर को भेजा था ।

घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है । उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था । ऐसे में देर रात करीब 11.30 उक्त प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा ( 54 ) वर्ष निवासी पटना छात्र सोनू यादव ( 22 ) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे ।

उसी दौरान जैसे ही रात करीब 11.30 बजे प्लेन ने उड़ान भरी , उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया । टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया । घरों के अंदर गहरी नींद में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए ।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment