Advertisment

Rewa Lokayukt: महिला जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
Rewa Lokayukt: महिला जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

आर्य समय संवाददाता रीवा। लोकायुक्त रीवा (Lokayukt Rewa) की टीम ने उमरिया के आबकारी विभाग के आफिस में दबिश देते हुए जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रिनी गुप्ता पर आरोप है कि वे शराब ठेकेदार बिंध्या ग्रुप के निपेन्द्र सिंह पर शराब जब्ती का केस न बनने के एवज में रिश्वत ले रही थी।

publive-imageलोकायुक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमरिया में जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता द्वारा निपेन्द्र सिंह नामक युवक पर शराब जब्ती का मामला न बनने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी । जिसकी शिकायत निपेन्द्र सिंह ने रीवा में लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से शिकायत की थी । शिकायत सत्यापन कराया गया तो पाया कि जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता द्वारा 30 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से चार माह के कुल 1 लाख 20 हजार रुपए की डिमांड की गई है। इसके बाद योजना के तहत निपेन्द्र सिंह जिला आबकारी आफिस पहुंचा और रिनी गुप्ता को 20 हजार रुपए दिए। जैसे ही मैडम ने पैसे पकड़े लोकायुक्त टीम आ पहुंची और रंगे हाथ पकड़ लिया।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment