Advertisment

MPPSC State Forest Service Exam SFE 2022, Online Form, Exam Dates - राज्य वन परीक्षा

MPPSC State Forest Service Exam: Online Form, Last Date, Exam Date, Education Qualification, Age Limits, Application Fees and more details. मध्य प्रदेश राज्य वन परीक्षा की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करें |

New Update
MPPSC State Forest Service Exam SFE 2022, Online Form, Exam Dates - राज्य वन परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के द्वारा राज्य वन परीक्षा (SFE) वर्ष 2021-2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी किया गया है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2022 तक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य वन परीक्षा की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करें |

Advertisment

महत्वपूर्ण तिथियाँ

अधिसूचना जारी: 22/12/2021
आवेदन शुरू: 10 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 फरवरी 2022
अंतिम तिथि त्रुटि सुधार: 11 फरवरी 2022
परीक्षा तिथि: 24 अप्रैल 2022
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 15 अप्रैल 2022

पदों का विवरण

Advertisment

डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार सहित अन्य कुल 283 पदों के लिए परीक्षा होगी।

Exam Name Gen EWS OBC SC ST Total
State Services SSE 2021 68 29 89 32 65 283

शैक्षणिक योग्यता

कोई भी जिसने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है या अंतिम वर्ष में है (और अपने स्नातक परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है) एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। MPPSC पात्रता के अनुसार आवेदक के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

पदों का सम्पूर्ण विवरण

Post Name Total Post
State Administrative Service Deputy District President 27
Deputy Superintendent of Police GD 15
Commercial Tax Officer 02
District Registrar 01
Assistant Director 20
Assistant Commissioner & Assistant Registrar 06
Labor Officer 02
Chief Municipal Officer 02
Chief Executive Officer Janpad Pannchayat 13
Development Block Officer 14
Naib Tehsildar 43
Assistant Labor Officer 02
Chief Municipal officer – Group C 05
Commercial Tax Inspector 20
Sub Registrar 06
Cooperative Extension Officer 18
MP Subordinate Account Service 87
Total Post 283

आवेदन शुल्क

एमपी के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग – 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी – 500 रुपये
भुगतान इंटरनेट बैकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा 01/01/2021 तक

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष तक की आयु में छूट मिलेगी।
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक, मेन्स, और साक्षात्कार

MPPSC 2022 परीक्षा पैटर्न

मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होगी।

  • इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।
  • पहला प्रश्न पत्र एक सामान्य अध्ययन का होगा जहां प्रश्न राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास और समकालीन घटनाओं जैसे सभी क्षेत्रों से होंगे।
  • दूसरा प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषय का होगा जिसे उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए विषयों में से चुन सकते हैं।

परीक्षा का अगला भाग मुख्य परीक्षा है।

  • मुख्य परीक्षा में आठ प्रश्न पत्र होंगे।
  • सामान्य अध्ययन के 2 प्रश्न पत्र होंगे।
  • उम्मीदवारों द्वारा चुने गए किसी भी दो वैकल्पिक विषयों पर चार प्रश्न पत्र होंगे।

Preliminary एग्जाम पैटर्न

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे की अवधि दी जाएगी
Papers Subject Name Questions Total Marks
Paper I General Studies 100 200
Paper-II General Awareness 100 200
Total 200 400

Mains एग्जाम पैटर्न

S. No Papers Subject Name  Total Marks Time Duration
1 Paper I General Studies – I 300 3 Hrs
2 Paper-II General Studies – II 300 3 Hrs
3 Paper III General Studies – III 300 3 Hrs
4 Paper IV General Studies – IV 200 3 Hrs
5 Paper V General Hindi 200 3 Hrs
6 Paper VI Essay Writing 100 2 Hrs
Interview
175
Total
1575

फाइनल मेरिट लिस्ट

इसकी गणना उम्मीदवारों द्वारा मुख्य और साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त सभी अंकों को जोड़कर की जाती है। अर्थात
मेन्स मार्क्स: 1500
इंटरव्यू मार्क्स: 175 मार्क्स
अंतिम मेरिट सूची: 1675 अंक

MPPSC Pre 2022 Exam Center

इंदौर, उज्जैन, उमरिया, कटनी, खंडवा, खरगाँव, ग्वालियर, गुना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, झाबुआ, टीकमगढ़, दतिया, दमोह, देवास, धार, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बालाघाट, बतुल, भिंडोपाल, भिंडोपाल मंडला , मंदसौर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, रीवा, विदिशा, शहडोल, साजापुर, शिवपुरी, सियोपुर, सतना, सागर, सिवनी, सीधी, सहोर, हरदा, होशंगाबाद, अशोक नगर, बुरहानपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, सिंगरौली , आगर मालवा और निवाड़ी।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment