Advertisment

MP: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और उसके ड्राइवर को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने रिश्वत लेते दबोचा

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
MP: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और उसके ड्राइवर को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने रिश्वत लेते दबोचा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और उसके ड्राइवर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में 15 अप्रैल को ट्रेप किया है।

Advertisment

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रार्थी रोहन यदुवंशी पिता सरवन लाल यदुवंशी उम्र 26 वर्ष पता ग्राम पंचायत बिलावर कला तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के द्वारा लिखित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में आकर की गई कि उसके के पिता ग्राम पंचायत कुकर पानी तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में सचिव के पद पर पदस्थ है, तथा निशक्त हैं।

जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है इस वजह से पिता के सरकारी कार्यों में प्रार्थी के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत कुकर पानी में निस्तरी तलाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करवाने के कार्य के संबंध में जब प्रार्थी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत जुन्नारदेव सुरेंद्र कुमार साहू से मिला, तो उनके द्वारा उक्त कार्य कराने जिसमें तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जानी थी। उसके एवज में ₹4,25000 रिश्वत की मांग की गई।

आज 15 अप्रैल को प्रार्थी रोहन यदुवंशी के द्वारा आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू को जनपद पंचायत कार्यालय में आकर ₹400000 रिश्वत राशि दी गई, तो आरोपी द्वारा उसके ड्राइवर मिथुन पवार को देने के लिए कहा गया। जिसे ही मिथुन पवार रिश्वत राशि लिया, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड लिया।

उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव एवं सह आरोपी मिथुन पवार को बनाया गया है। मिथुन पवार द्वारा रिश्वत की राशि अपने हाथ में ग्रहण कर अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर लगे कवर के पॉकेट में रिश्वत की राशि रखी गई थी। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवम ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल थे।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment