MP: पंचायत समन्वयक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में

MP: पंचायत समन्वयक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में
New Update

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त ने पंचायत समन्वयक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। रिश्वत नाली निर्माण का बकाया बिल भुगतान करने के एवज में मांगी गई थी।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आवेदक सत्येंद्र सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय गुलजार सिंह राजपूत उम्र 53 वर्ष ग्राम पोतलपानी तहसील जिला सिवनी ने शिकायत दी थीं। जिसमें बताया गया था कि आवेदक की पत्नी निवर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत सागर रही है। जिन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पोतलपानी में सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य किया गया था।

जिसका शेष बिल करीब ₹ 196000 का भुगतान कराने के एवज में पंचायत समन्वयक अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत सिवनी सुमेर सिंह उईके द्वारा ₹15000 की मांग की गई थी। 23 जुलाई को रिश्वत की राशि लेते आरोपी को अस्पताल के सामने सिवनी से दबोच लिया गया।

ट्रैप दल - निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक ऑस्कर किंडो व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे है।

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe