Advertisment

MP नरसिंहपुर में ग्रामीणों ने बाहरियों के लिए बंद किए गांव के रास्ते

New Update
MP नरसिंहपुर में ग्रामीणों ने बाहरियों के लिए बंद किए गांव के रास्ते

आर्य समय संवाददाता, नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा के विभिन्न ग्रामों में पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, कोरोना निगरानी दल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लगातार जागरूकता बढ़ा रहे हैं।

Advertisment

वे हीरापुर, बीकोर,ग्वारी आदि गांवों में फ्लेक्स लगाकर और अनाउंसमेंट करके लोगों को घर में रहने व गांव से बाहर नही जाने की समझाइश दे रहे हैं। बीमारी, मृत्यु पर ही गांव से बाहर जाने के लिये कहा जा रहा है कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के उपाय बता रहे हैं।

इस मुहिम का गांवों में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये अब ग्रामवासी भी अब आगे आ रहे हैं।

वे मानते हैं कि “मेरे गांव में जब न कोई बाहर जायेगा, न कोई अंदर आयेगा तो कोरोना कहां से आयेगा”। इसको मूर्त रूप दिया है जिले की तेन्दूखेडा तहसील व थाने के अंतर्गत आने वाले हीरापुर, ग्वारी, बीकोर के जागरूक ग्रामीणों ने।

Advertisment

इसकी पहल की है पुलिस प्रशासन ने। इन ग्रामों के लोगों ने स्वप्रेरणा से अपने गांवों की सीमाऐं सील कर दी है। इसके लिये उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर लकड़ी लगा कर मार्ग को बंद कर दिया है।

उनके गांव से न कोई बाहर जा रहा है और न ही वे किसी को अंदर आने दे रहे है, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। ग्रामीणों की जागरूकता को देखते हुये पुलिस प्रशासन भी ग्रामवासियों को भरपूर सहयोग दे रहा हैं।

इन ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल को भी चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से लगातार भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के‍ लिये ग्राम कोटवार लगातार मुनादी भी कर रहे हैं।

एसडीओपी मेंहती मरावी, थाना प्रभारी श्री श्रृंगेश राजपूत, एसआई रुचिका सूर्यवंशी ने ग्रामों में संक्रमण की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की है। ग्राम सचिव, ग्राम सरपंच, जीआरएस, कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment