Advertisment

MP नकली रेमडेसिविर कांड : इंदौर पुलिस ले आई गुजरात से सभी आरोपी, अब 28 के बाद मिलेंगे जबलपुर पुलिस को

New Update
MP नकली रेमडेसिविर कांड : इंदौर पुलिस ले आई गुजरात से सभी आरोपी, अब 28 के बाद मिलेंगे जबलपुर पुलिस को

आर्य समय संवाददाता, इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले की बेहद महत्तवपूर्ण जांच में इंदौर पुलिस गुजरात से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी सुनील मिश्रा, फेक्ट्ररी संचालक कौशल वोरा और पुनीत शाह को 5 दिनों की रिमांड पर लेकर आई है।

Advertisment

सूरत सहित मोरवी से पकड़े गए आरोपियों से इंदौर पुलिस पूछताछ कर रही है। गुजरात से लाए गए आरोपी इंदौर पुलिस के पास 27 मई तक रहेंगे, इसके बाद आरोपियों को पुन: गुजरात भेजा जाएगा। सभी आरोपियों के गुजरात पहुंचने के बाद ही जबलपुर पुलिस उन आरोपियों को प्रोडक्शन रिमांड पर जबलपुर ले आ सकेगी।

गौरतबल है कि छापेमारी में गुजरात के सूरत स्थित मोरबी फार्म हाउस में नमक और ग्लूकोज के जरिए नकली इंजेक्शन तैयार करने का फर्जीवाड़ा सामने आया था। जिस फैक्ट्री में ये इंजेक्शन तैयार किये जा रहे थे वह कौशल वोरा और उसके पार्टनर पुनीत शाह की थी।

गिरोह ने मुंबई को केन्द्र बनाकर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक लाख से ज़्यादा नकली इंजेक्शन खपाने की बात गुजरात पुलिस के सामने कही थी। सुनील मिश्रा ने कबूला है कि जल्दबाज़ी में सभी इंजेक्शन पर एक ही बैच नंबर 246039-ए डाल दिया गया था। कुछ इंजेक्शन इंदौर पुलिस ने ग्राहक बनकर खरीदे,जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन मामले की विस्तृत जांच के लिए गुजरात से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लाया गया है। सभी आरोपियों से एसआईटी नकली इंजेक्शन के उप्त्पादन, सप्लाई एवं खपत के संबंध में सघन पूछताछ कर रही है।
हरिनारायणाचारी मिश्र, आईजी इंदौर

Advertisment
Latest Stories
Advertisment