Advertisment

नागौद पुलिस ने 5 करोड़ के जेवरात किये जब्त

सतना जिले में नागौद थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही  बड़ी मात्रा में हीरे और सोने की ज्वेलरी पकड़ी पकड़ी गई ज्वैलरी की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 20लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है।

New Update
nagud

Seized jewelery worth Rs 5 crore

आर्य समय संवाददाता, सतना। जिले में नागौद थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में हीरे और सोने की ज्वेलरी पकड़ी पकड़ा है। ज्वैलरी की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 20लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है । भोपाल से रीवा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP-04 -CZ- 0779 में यह जेबर जा रहे थे। जिस पर 4 लोग थे। कार सवार नागौद पुलिस और एसएसटी 3 विधानसभा 64 की टीम द्वारा इस कार्रवाई को चेक पोस्ट ग्राम मढा के पास अंजाम दिया। हीरे और सोने का मूल्यांकन नागौद कोतवाली में शुरू कर दिया है।

nagud

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment