Advertisment

मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्या है नया रेट ?

New Update
HDJF

 31 मार्च रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा ईंधन के कीमतों में 2 रुपये की कटौती करने के बाद भी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में इजाफा देखा गया है। कर्नाटक, केरल, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कमी आई है.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल का भाव महानगरों से भी ज्यादा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपए और डीजल की कीमत 91.84 रुपए प्रति लीटर है। रविवार को आगर मालवा, बैतूल, देवास, धार, हरदा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, राजगढ़ और उज्जैन में ईंधन की कीमतों में उछाल आया है। सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी और अनूपपुर में गिरावट देखी गई है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंदौर में 106.50 रुपए, जबलपुर में 106.50 रुपए, रीवा में 108.88 रुपए, उज्जैन में 106.84 रुपए ग्वालियर में 106.40 रुपए प्रति लीटर है। एक लीटर डीजल की कीमत इंदौर में 91.89 रुपए, जबलपुर में 91.90 रुपए, रीवा में 94.06 रुपए, उज्जैन में 92.21 रुपए और ग्वालियर में पॉइंट 91.78 रुपए प्रति लीटर है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली 94.72 रुपए, मुंबई में 104.21 रुपए, कोलकाता में 103.94 रुपए, चेन्नई में 100.75 रुपए, पटना में 105.18 रुपए, चंडीगढ़ में 94.24 रुपए, बेंगलुरु में 99.84 रुपए और लखनऊ में 94.65 रुपए प्रति लीटर है। वहीं एक लीटर डीजल का भाव दिल्ली में 87.62 रुपए, मुंबई में 92.15 रुपए, कोलकाता में 90.76 रुपए, चेन्नई में 92.32 रुपए, बेंगलुरु में 85.93 रुपए, लखनऊ में 87.76 रुपए, चंडीगढ़ में 82.40 रुपए और पटना में 93.04 रुपए प्रति लीटर है। ‌

Advertisment
Latest Stories
Advertisment