Advertisment

जबलपुर स्टेशन में पकड़ी गई मोबाइल की खेप

सतना व कटनी में दो बड़ी कार्रवाई यात्रियों से जब्त किये 45 लाख नकदी एवं 274 ग्राम सोना

New Update
railway.jpg

phones caught in Jabalpur station

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर जीआरपी,आरपीएफ द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है जिसके सार्थक परिणाम भी सामने नजर आने लगे हैं। शुक्रवार का दिन आरपीएफ जीआरपी के लिए खास रहा। जीआरपी के प्रधान आरक्षक हर्ष स्वरूप शर्मा एवं विनोद तिवारी ने जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे के नेतृत्व में एक सख्स को पकड़ा जिसके पास से 79 नग मोबाइल(कीमत 58,82,100/रुपये) जब्त किये गए। वहीं दो अन्य कार्रवाई में आरपीएफ द्वारा सतना में एक यात्री से 45 लाख रुपये नगद व कटनी में एक अन्य यात्री के बैग से 274 ग्राम सोने के बिस्किल बरामद किये गए।
जीआरपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म नम्बर 6 पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पास एक सख्स संदिग्ध हालत में खड़ा था जिसे जीआरपी ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली। बैग में एप्पल कंपनी के 79 मोबाइल की खेप रखी थी। जीआरपी ने जब पूछताछ की तो आरोपित रवि मोहन मेघानी पिता राम कुमार मेघानी उम्र 46 वर्ष निवासी विजय नगर के द्वारा मोबाइल से संबंधित कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गए जिस पर जीआरपी ने धारा 102 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इसी तरह से दो अन्य मामलों में आरपीएफ द्वारा गोदान एक्सप्रेस में सतना से मुम्बई जा रहे यात्री के पास से बैग में रखे 45 लाख रुपये नगदी बरामद किये तो वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस ेमें कोलकाता से जबलपुर आ रहे यात्री को पकड़कर उसके पास से 274 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किये। आरपीएफ द्वारा उक्त दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment