विवि में उपद्रव के मामले में 21 विद्यार्थियों को 15 दिन के लिए किया निष्काषित

author-image
By aryasamay
l

डा.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय

New Update

डा.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में पिछले दिनों दिव्यांग विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव मामले में विवि के प्राक्ट्रोरियल बोर्ड द्वारा 21 विद्यार्थियों को कक्षाओं से 15 दिन के लिए निष्काषित कर दिया है। उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में कई गंभीर धाराओं के तहत आपराध दर्ज किया गया है, जिसके चलते विवि के प्राक्ट्रोरियल बोर्ड द्वारा यह कार्रवाई की गई है। विवि के मीडिया प्रभारी डा. विवेक जायसवाल ने कहा कि इस दौरान आरोपित विद्यार्थी कक्षा में नहीं आएंगे। लेकिन इसके बाद वह अपना अध्यन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विवि के दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था, जिसके बाद विद्यार्थियों ने कुलपति के वाहन में पथराव कर रास्ता रोकने का प्रयास किया था। इसके बाद विद्यार्थियों ने करीब दो घंटे तक चक्काजाम भी किया था। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने 21 नामजद व 150 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।

#डा.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe