Madhya Pradesh: गांव की होटलों में बिक रही थी शराब, आबकारी विभाग की छापेमारी में हुए खुलासे

Madhya Pradesh: गांव की होटलों में बिक रही थी शराब, आबकारी विभाग की छापेमारी में हुए खुलासे
New Update

आर्य समय संवाददाता, मंडला। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले मंडला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की होटलों में अवैध तरीक़े से शराब बेची जा रही थी।इस बात का खुलासा आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई के बाद हुआ।

जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप ने बताया कि उन्होंने ने आबकारी बल के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत विश्वकर्मा होटल, कछवाहा होटल बिंझिया, होटल हागगंज, अन्नपूर्णा होटल पुरवा एवं ग्रीन पार्क होटल रामबाग में छापामार कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान 91 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला, विदेशी मदिरा विभिन्न ब्रांडों के 4 बोतल एवं 34 पाव तथा हंटर बीयर की 48 बोतल बरामद किये गये। इस अपराध में संलिप्त 5 व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ओमकार सिंह मार्काे, आबकारी मुख्य आरक्षक हरे सिंह उईके, आबकारी आरक्षक केशव हिडाऊ, महेश पटैल, राजेन्द्र खाण्डेलकर, विजय कमलेश, शकुन्तला सैयाम, ममता बैरागी उपस्थित रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध, जहरीली शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।

#MP News
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe