Advertisment

Kanha Tiger Reserve के भैसानघाट में मिला बाघ का सड़ा-गला शव

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
Kanha Tiger Reserve के भैसानघाट में मिला बाघ का सड़ा-गला शव

आर्य समय संवाददाता मंडला। कान्हा टाईगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve ) कोर जोन के अंतर्गत भैसानघाट परिक्षेत्र के खमोडीदादर बीट के कक्ष क्रमांक 240 में 31 जुलाई को कर्मचारियों की गश्ती के दौरान मृत वन्यप्राणी बाघ का सड़ा-गला शव प्राप्त हुआ है।

Advertisment

क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया गया। शव 8 से 10 दिन पुराना एवं शव को स्क्वेंजर द्वारा खाया जाना प्रतीत हुआ। घटना स्थल के आस पास हडिडयां पडी मिली, जिसे एकत्र किया गया। मृत बाघ की अनुमानित आयु 18-24 माह है।

मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं

31 जुलाई को मृत बाघ का शव परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि प्रिया वारेकर, एस.के. सिंह, क्षेत्र संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अवयव फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखकर सम्पूर्ण अवशेष को जलाकर नष्ट किया गया। प्रथम दृष्टया बाघ की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment