Advertisment

Jabalpur: लोकायुक्त पुलिस ने अब मंडला में दबोचा रिश्वतखोर आर आई

New Update
Jabalpur: लोकायुक्त पुलिस ने अब मंडला में दबोचा रिश्वतखोर आर आई

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने कार्रवाईयां लगातार चालू हैं। 3 जून को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने पड़ोसी जिले जिला में राजस्व निरीक्षक (आर आई ) को पांच हजार के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया। आरोपी राजस्व निरीक्षक और पदस्थ पटवारी कृषि भूमि के सीमांकन करने के एवज में 12 हज़ार रुपयों की मांग कर रहे थे।

उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि अनिल पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन 55 साल निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर मंडला ने शिकायत की थी, कि उसकी भूमि के सीमांकन के एवज में अतुल कुमार कसार पिता रघुवीर प्रसाद कसार 45 साल राजस्व निरीक्षक महाराजपुर सर्किल तहसील व अकुंट नंदन सिंगौर पटवारी हल्का महाराजपुर उससे 12 हज़ार रुपए मांग रहे हैं।

जिसमें 7 हज़ार पटवारी सिंगौर एवं 5 हज़ार राजस्व निरीक्षक रिश्वत की मांग कर रहे है। मामले की जांचोपरांत राजस्व निरीक्षक को ट्रेप कर लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी पटवारी अंकुट नंदन सिंगौर मौक़े पर नहीं मिला। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त टीम जबलपुर रही।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment