Jabalpur: बरेला - मंडला टू लेन निर्माण में खामियों से खफा हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी, बंद कराया काम...फिर होगा टेंडर

Jabalpur: बरेला - मंडला टू लेन निर्माण में खामियों से खफा हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी, बंद कराया काम...फिर होगा टेंडर
New Update

आर्य समय संवाददाता, मंडला। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आज 7 नवंबर को मध्य प्रदेश के मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबाई की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ने मंच से बताया कि वे बरेला से मंडला के बीच 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही टू - लेन सड़क के निर्माण कार्य खुश नहीं है।उन्होंने ने इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फ़ग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा की गई शिकायत का जिक्र करते हुए अधिकारियों को वर्तमान फर्म का काम सस्पेंड ( बंद ) करने व नए सिरे से टेंडर जारी करने का ऐलान किया। वहीं अंजनिया में फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने का भी ऐलान किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महाकौशल क्षेत्र में नई सड़क क्रांति से क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी।मंडला की प्राकृतिक सुंदरता और कान्हा नेशनल उद्यान हमेशा ही पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इन सड़क परियोजनाओं के बनने से इस क्षेत्र और यहाँ के वनवासी समाज को बेहतर सुविधा मिलेगी। ये परियोजनाएँ मंडला को जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट ज़िलों से अच्छी तरह जोड़ेगी।

इन मार्गों के बनने से पचमढ़ी, भेड़ाघाट और अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जबलपुर से अमरकंटक होकर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग तक आवागमन सुगम होगा।आस- पास के क्षेत्रों और राज्यों से कृषि और औद्योगिक उत्पादों का यातायात सुगम होगा तथा उससे समय और ईंधन की बचत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार मध्य प्रदेश की समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री  फ़ग्गन सिंह कुलस्ते , राज्य सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, बिसाहूलाल सिंह तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थित थे।

 

#Jabalpur #Nitin Gadkari
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe