Advertisment

Jabalpur: आसनसोल एक्सप्रेस से मानव तस्करी, आरपीएफ ने स्टेशन पर उतारे 14 लड़के - 18 लड़कियां

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
Jabalpur: आसनसोल एक्सप्रेस से मानव तस्करी, आरपीएफ ने स्टेशन पर उतारे 14 लड़के - 18 लड़कियां
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पश्चिम बंगाल से मुंबई जाने वाली आसनसोल एक्सप्रेस में 18 लड़कियां और 14 लड़कों को संदेह के आधार पर कटनी स्टेशन पर उतारा गया है, जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। शंका जताई जा रही है कि इन लोगों को मानव तस्कर गिरोह मुंबई ले जा रहा था। कटनी आरपीएफ सभी लड़के-लड़कियों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कटनी आरपीएफ थाना प्रभारी एके दीक्षित को मुखबिर ने सूचना दी कि नाबालिग लड़के-लड़कियों को झारखंड से काम करने के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है, और उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं है कि उनसे क्या काम कराया जाना है और उसके एवज में कितना भुगतान किया जाना है।
सूचना मिलने के बाद आसनसोल एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, आरपीएफ ने सभी बोगियों की तलाशी लेना शुरु कर दिया, इसी दौरान एक बोगी में लड़के-लड़की एक साथ डरे और सहमे ढंग से बैठे दिखे। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे सभी काम के लिए मुंबई जा रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ ने समझाइश देकर उन्हें नीचे उतारा और परिजनों से भी संपर्क किया ताकि सच्चाई उजागर हो सके।
सरदारनी दीदी ने बुलाया
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ट्रेन से मुंबई जाने वाले लड़के-लड़की जिस गांव में रहते हैं, उसी गांव की एक महिला मुंबई में रहती है, जिसे सभी सरदारनी दीदी के नाम से जानते हैं। उन्हीं का फोन आया था कि मुंबई में अच्छा-खास काम और रुपए मिलेंगे। जरुरत होने के कारण लड़के-लड़की तैयार हो गए और दीदी के निर्देश पर जिस ट्रेन पर बैठने के लिए बोला गया, उसमें वे सवार हो गया। हलाकि सरदारनी दीदी ने मुंबई में कहां जाना यह नहीं बताया था, उन्हें स्टेशन पर ही इंतजार करने कहा गया गया।
Advertisment
Latest Stories
Advertisment