Jabalpur Lokayukt: लाइसेंस रिन्यू करने बाबू मांग रहा था दस हजार रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

author-image
By Shivansh Shukla
Jabalpur Lokayukt: लाइसेंस रिन्यू करने बाबू मांग रहा था दस हजार रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
New Update

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस पुनः रिन्यू करने के एवज में 10000 रुपए की रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त जबलपुर ( Jabalpur  Lokayukt ) की टीम ने जिला पंजीयक कार्यालय छिंदवाड़ा में दबिश देते हुए बाबू (सहायक ग्रेड 1) को दबोच लिया।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंद्र कुमार साहू पिता जगन्नाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा ने शिकायत दी थी कि देवी प्रसाद ग्यास वंशी पिता दलाजी ग्यास वंशी उम्र 56 वर्ष जो कि जिला पंजीयक कार्यालय छिंदवाड़ा में सहायक ग्रेड 1 के पद पर पदस्थ हैं। उनके द्वारा सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के आधार पर योजना बनाई गई, आज 17 अप्रैल को आवेदक के द्वारा दी गई रिश्वत की रकम लेकर आरोपी बाबू देवी प्रसाद जिला पंजीयक कार्यालय छिंदवाड़ा में दाखिल हुआ उसे लोकायुक्त टीम दबोच लिया।

ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

#Jabalpur #Lokayukt
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe