Advertisment

बालों में डैंड्रफ से है परेशान, तो करें ये काम

author-image
By admin
New Update
बालों में डैंड्रफ से है परेशान, तो करें ये काम

इन दिनों बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ गई है और सर्दियों के साथ ये परेशानी और बड़ी हो सकती है। ऐसे में डैंड्रफ के कारण आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं और डैमेज का कारण बन सकते हैं। साथ ही लंबे समय तक रहने पर ये स्कैल्प इंफेक्शन का भी कारण बन सकता है। ऐसी स्थिति में आप डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए कुछ दादी नानी के घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं जो हमेशा प्रभावी माने जाते हैं। ये देसी उपाय इतने कारगर हैं कि हफ्तेभर में आपको इसका असल नजर आ सकता है। तो, जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

Advertisment

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी पीसकर लगाएं
टमाटर को पीस कर रख लें और फिर इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला दें। इसके बाद इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। आधा घंटा छोड़ दें और फिर पानी से अपना बाल धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। टमाटर का विटामिन सी और मुल्तानी मिट्टी का क्लींजिंग गुण स्कैल्प की सफाई में मददगार है।

नारियल तेल और कपूर
नारियल तेल और कपूर डैंड्रफ को गायब कर सकता है। दोनों एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है। तो, नारियल तेल लें और इसे हल्का सा गर्म करें। इसमें कपूर को कूटकर और इसका पाउडर बनाकर मिला लें। अब इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 1 घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू कर लें।

संतरे का छिलका और नींबू का रस
संतरे के छिलके को पीस लें और फिर इसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर बालों को मसाज करें और इसे ऐसे ही रहने दें। फिर लगभग 40 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार ये काम करें।

नीम और नींबू का रस
नीम और नींबू का रस आपके स्कैल्प को साफ करने में मददगार है। आपको करना ये है कि नीम को पीस लें और फिर इसमें नींबू का रस मिला लें। अब इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को व़श कर लें। आप पाएंगे कि सिर से डैंड्रफ का सफाया हो चुका होगा और खुजली और इंफेक्शन भी कम होगी।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment