सोना पहली बार 74 हजार पार, चांदी ने 92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया
Gold crosses 74 thousand for the first time, silver makes all time high of 92,444

एक ही दिन में 6 हजार बढ़ी कीमत
एजेंसी, नई दिल्ली
सोना और चांदी ने 21 मई को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपए पर थी। दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपए है। राजधानी भोपाल में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,560 रुपए है।
इस साल सोने में अब तक 10 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी... इस साल अब तक सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं।