BSEB कराएगा जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग, 12वीं के छात्रों के लिए अच्छा मौका; कहा करें अप्लाई?

gg
New Update

 बिहार सरकार इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं लिए मुफ्त कोचिंग कराती है। फ्रि कोचिंग की व्यवस्था उन छात्रों के लिए है, जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वे इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। 12वीं कि परीक्षा उत्तीर्ण किए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय सीमा के अंदर आवेदन कर दें। यह सुविधा विशेष रूप से उन छात्रों को प्रदान की है, जो कोचिंग की महंगी फीस वहन नहीं कर सकते। इस योजना के तहत बिहार बोर्ड के बारहवीं के विद्यार्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों जैसे- कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा नीट और जेईई की तैयारी कराई जाती है। जेईई और नीट के निशुल्क कोचिंग के लिए उम्मीदवारों को दो प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद इंटरव्यू इन दोनों को पास करने वाले छात्र सिलेक्ट होंगे।

JEE, NEET Free Coaching: फ्री कोचिंग के तहत क्या सुविधाएं दि जाएंगी?

बीएसईबी बारहवीं के विद्यार्थियों को फ्री में जेईई और नीट परीक्षा का सिलेबस देती है। 

पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों का रहना और खाना फ्री होता है। 

विद्यार्थियों को हर महीने दो बार ओएमआर (OMR) टेस्ट या सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रैक्टिस कराई जाती है। डाउट क्लीयर करने के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था भी की जाती है।

JEE, NEET Free Coaching: फ्रि कोचिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  coaching.biharboardonline.com पर जाएं

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध फ्री कोचिंग लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करें और 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र जमा करें।

आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।

#BSEB #free coaching #NEET #JEE
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe