Advertisment

BSEB 12th Result Toppers: बिहार बोर्ड इंटर मेरिट सूची में मृत्युंजय कुमार ने किया टॉप ;यहाँ देखें पूरी लिस्ट

author-image
By aryasamay
New Update
BSEB

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज, 23 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस वर्ष आयोजित हुई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम की भी घोषणा कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार स्टेट टॉपर का ताज लड़के को मिला है। बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणामों की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान पर जीएम उच्च विद्यालय सीवान के मृत्युंजय कुमार रहे। तीनों संकायों में सबसे आगे सीवान के मृत्युंजय कुमार रहे। सीवान के बड़हरिया के कोइरीगावां स्थित जीएम उच्च विद्यालय-सह-इंटर इंटर कॉलेज के छात्र मृत्युंजय ने कड़ी मेहनत की बदौलत अपने पिता राजेश प्रसाद सहित परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। यह विद्यालय शहर से काफी दूर है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में कुल 87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 5,24,939 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 5,04,897 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 96,595 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। तीनों संकाय को मिलाकर 6,22,217 छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुईं, जिसमें 5,52,783 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 88.84% है। तीनों संकाय को मिलाकर कुल 6,69,467 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 5,73,656 छात्र सफल हुए हैं, जो कुल का 85.69% है। विज्ञान में 87 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस साल विज्ञान के टॉपर जीएम उच्च विद्यालय सीवान के मृत्युंजय कुमार रहे। उन्होंने 481 अंकों के साथ 96.20% हासिल किए। आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने टॉप ने किया है। तुषार ने 482 अंकों के साथ 96.40% प्राप्त किए। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। प्रिया ने 478 अंको के साथ 95.60% हासिल किए।

 

Advertisment
Latest Stories
Advertisment