Advertisment

कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर हालिया दिनों में कमाल की तेजी से ऊपर चढ़ा ,पिछले ढाई महीने के हिसाब से इसकी गिनती सबसे शानदार मल्टीबैगरों में

दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर हालिया दिनों में कमाल की तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इस शेयर के भाव में ऐसी रैली देखी जा रही है कि पिछले ढाई महीने के हिसाब से इसकी गिनती सबसे शानदार मल्टीबैगरों में है और इतने कम समय में इसने अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिखाया है.

New Update
सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर

दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर हालिया दिनों में कमाल की तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इस शेयर के भाव में ऐसी रैली देखी जा रही है कि पिछले ढाई महीने के हिसाब से इसकी गिनती सबसे शानदार मल्टीबैगरों में है और इतने कम समय में इसने अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिखाया है.

दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर हालिया दिनों में कमाल की तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इस शेयर के भाव में ऐसी रैली देखी जा रही है कि पिछले ढाई महीने के हिसाब से इसकी गिनती सबसे शानदार मल्टीबैगरों में है और इतने कम समय में इसने अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिखाया है.

Advertisment


फार्मा स्टॉक सिगाची इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव अभी 79.45 रुपये है. आज के कारोबार में इसके भाव में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. अंत में यह 2.78 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ. यह अभी अपने 52-वीक हाई लेवल के पास ही ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 83.70 रुपये है.


इस शेयर के भाव में बीते 5 दिनों में 15.73 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में इसका भाव 51 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है, जबकि पिछले छह महीने के हिसाब से इस शेयर की तेजी शानदार 160 फीसदी की है. वही इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर का भाव करीब 55 फीसदी मजबूत हुआ है.


यह शेयर 31 अक्टूबर 2023 को महज 40 रुपये का था और आज के कारोबार में 80 रुपये के पार निकला है. इस तरह देखें तो ढाई महीने में इसने 100 फीसदी रिटर्न दिया है, यानी निवेशकों के पैसे को डबल किया है. इसका 52-वीक लो लेवल महज 21.98 रुपया है, जबकि 52-वीक हाई 83.70 रुपये है. इसका मतलब हुआ कि बीते एक साल के दौरान शेयर ने लो लेवल से 280 फीसदी की तेजी दिखाई है.


इस कंपनी की स्थापना साल 1989 में हुई थी. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,089 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,450 करोड़ रुपये है, जबकि इसका पीई रेशियो 54.05 और डिविडेंड यील्ड 0.25 फीसदी है.

Advertisment
Latest Stories
Advertisment