Advertisment

सेंसेक्स 73, निफ्टी 22 हजार पार, निवेशकों ने लगाई 'धन डुबकी'

मकर संक्राति पर श्रद्धालु जहां पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं शेयर मार्केट ने भी आज संक्रांति मनाई और निवेशकों ने धन में डुबकी लगा दी।

New Update
शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, अडानी के शेयर चमके

नई दिल्ली।  मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पहली बार 73,000 के स्तर को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी तूफानी तेजी आई और ये भी लाइफटाइम हाई लेवल को छूते हुए 22,000 के ऊपर निकल गया।

Advertisment

सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 505.66 अंक या 0.70 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 73,074.11 पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें तेजी और बढ़ती नजर आ रही है, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 613.30 अंक चढ़कर 73,181.76 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इसने कुछ ही देर में 73,288 का स्तर छू लिया था, जो इसका लाइफटाइम हाई है।

निफ्टी भी लाइफटाइम हाई पर पहुंचा

वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 135.80 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,030.30 के लेवल पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 22,062 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 22,082 के लाइफटाइम हाई लेवल को छू लिया था।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment