ED raids: कटनी के कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी के घर ED की दबिश, कार्यवाही में जबलपुर के अधिकारी भी शामिल

शराब ठेके में गड़बड़ी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय टीम ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बंधी गांव में कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी के घर पर छापा मारा है।

शराब ठेके में गड़बड़ी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय टीम ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बंधी गांव में कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी के घर पर छापा मारा है।
New Update

जबलपुर। शराब ठेके में गड़बड़ी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बंधी गांव में कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी के घर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अधिकारी भी शामिल है। आज शनिवार 13 जनवरी को ED की टीम ने बल्लन तिवारी के घर पहुंच कर शराब ठेके में मिली गड़बड़ी की जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया  है।

दिल्ली शराब ठेके से संबंध 

सूत्रों की मानें तो बल्लन के तार दिल्ली शराब ठेके से भी जुड़े हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय में उसके खिलाफ शिकायत शराब कारोबार में उसके साथ मिलकर काम करने वाले पार्टनर ने की है। फिलहाल, जांच पड़ताल जारी थी। ED  के अफसरों ने कार्रवाई के संबंध में आदिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी। कार्रवाई को लेकर वह काफी गोपनीय बरत रह हैं। शुरुआत में पुलिस प्रशासन को भी जानकारी नहीं लगने दी।

 लाखों के जुआ फड़ पर पढ़ चुका छापा 

 हाल ही में कुछ दिन पहले जबलपुर आइजी की स्पेशल टीम ने बल्लन तिवारी के घर पर दबिश देकर लाखों रुपए का जुआ पकड़ा था। जिसके बाद से बल्लन फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

 

#Jabalpur #ED raids # Ballan Tiwari of Katni
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe