Advertisment

डिंडौरी के किसलपुरी में आग से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले

New Update
डिंडौरी के किसलपुरी में आग से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले

आर्य समय संवाददाता, डिंडौरी ।  डिंडौरी जिले के अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी बस स्टैंड के पास रहने वाली वनवासी समाज की एक 27 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जल गई। जानकारी सुबह लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। घर में आग लगने से आसपास की गुमटी नुमा दुकानें भी जल गई है। महिला सपना वनवासी पति मोहन वनवासी कपड़ों की सिलाई का काम करती थी, जबकि महिला का पति नागपुर में मजदूरी करता था। किसलपुरी बस स्टैंड के पास घर में सपना अपने 3 वर्षीय बेटे ऋषभ और 6 वर्षीय बेटी जानवी के साथ रहती थी। उनके घर के नजदीक ही अन्य आवास हैं।

रात में आग कब लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में सवाल यह उठ रहे हैं कि जब आग लगी तो किसी को भनक क्यों नहीं लगी। आग लगने पर महिला ने भागने का प्रयास क्यों नहीं किया। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा यह भी है कि यह मामला हत्या करने के बाद आग लगाने से भी जुड़ा हो सकता है। महिला अपने बच्चों के साथ लोहे के पलंग में सोई हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि शव पूरे जल चुके हैं।

Advertisment
Latest Stories
Advertisment