Advertisment

Jabalpur News : डीआईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ने लगाई फांसी, डॉग चैन से लटका मिला शव

डीआईजी कार्यालय में पदस्त का आरक्षक ने 31 मार्च एवं 1 अप्रैल की दरमियानी रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
By Shivansh Shukla
New Update
dsp

Constable posted in DIG office

जबलपुर।  मामले की जानकारी लगते मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंची, जिन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक रांझी थाना अंतर्गत निवासी आरक्षक सचिन कनौजिया डीआईजी ऑफिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ था।

Advertisment

रविवार शाम वह अपने घर से कहीं घूमने के लिए निकला हुआ था। देर रात में वह घर लौटा और  कमरा बंद कर अंदर सोने चला गया। सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो परिजनों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। जवाब न मिलने पर अंदर जाकर देखा तो सचिन फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।

मौके पर पहुंची रांझी पुलिस ने बताया कि मृतक के साथ उसकी मां एवं भाई रहा करते थे। लगभग 1 साल पहले की सचिन कनौजिया को पिता की मृत्यु होने पर पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। हमें बताया जा रहा है कि आरक्षक सचिन कनौजिया ने डॉग की चेन से लटक कर आत्महत्या की है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी  है।

dsp

Advertisment
Latest Stories
Advertisment